Bihar Police ASI Recruitment 2020 for 133 Steno Assistant Sub Inspector Posts : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार पुलिस में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की 133 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. उपयुक्त पदों के लिए सामान्य वर्ग की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है. वही शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी देख लें.
Bihar Police ASI Recruitment 2020 Educational Qualification
Steno Assistant Sub Inspector Vacancy के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास यानी इंटरमीडिएट या समकक्ष रखी गई है. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी 1 जनवरी 2020 या इससे पूर्व कंप्यूटर संचालन में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाण पत्र धारक होना अनिवार्य है. Candidates should possess Intermediate (10+2), Computer Knowledge with Typing Speed.
Steno Assistant Sub Inspector Vacancy Age Limit
Bihar Police ASI Recruitment 2020 के लिए सामान्य एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गई है. अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई है.
- For General : 18-25 Years
- For BC/ EBC (Male) : 18-27 Years
- For BC/ EBC (Female) : 18-28 Years
- For SC/ ST : 18-30 Years.
Bihar Police ASI Recruitment 2020
- General : 55 Post
- OBC : 09 Post
- E-OBC : 20 Post
- OBC Female : 04 Post
- EWS : 13 Post
- ST : 30 Post
- SC : 02 Post
Steno Assistant Sub Inspector Vacancy Application Fee
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए : 700/- रूपये
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्गों के ‘‘पुरूष एवं महिला दिव्यांगजन अभ्यर्थियों’’ के लिए : 400/- रूपये
For GEN/ EWS/ EBC/ BC : Rs. 700/-
For SC/ ST : Rs. 400/-
Payment Mode : Through Debit Card/ Credit Card/ Net Banking
Bihar Police ASI Recruitment 2020 Exam Pattern
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें दो पेपर होंगे. पहला पेपर 100 अंकों का होगा जिसमें सामान्य हिंदी के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसमें न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. पहला पेपर 1:30 घंटे में करना होगा.
- दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों के 100 बहुविकल्पीय प्रसन्न होंगे. यह दूसरा पेपर 2 घंटे का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.2 अंक काटा जाएगा.
- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 6 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा.
- इसके बाद अभ्यर्थियों की हिंदी एवं अंग्रेजी श्रुतिलेखन एवं कंप्यूटर ज्ञान की जांच की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देखें.
Steno Assistant Sub Inspector Pay Scale
वेतनमान : लेवल-5, 29200 – 92300 रुपये.
Start Bihar Police ASI Online form | 04 March 2020 |
Last Date Online Application form | 30 March 2020 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Download Here |
Official Website | bpssc.bih.nic.in |
CRPF Head Constable Recruitment 2020 Apply for 1412 Vacancy
CTET 2020 July Notification
The post Bihar Police ASI Recruitment 2020 for 133 Steno Assistant Sub Inspector Posts appeared first on RJ Guru.
Comments
Post a Comment